मेहरमा: डोय हाट में खुलेआम उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां,सूचना के बावजूद प्रशासन द्वारा नहीं लिया जा रहा संज्ञान

मेहरमा: डोय हाट में खुलेआम उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां
-सूचना के बावजूद प्रशासन द्वारा नहीं लिया जा रहा संज्ञान
विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा ।
मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय गांव में लगने वाले साप्ताहिक हाट में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए घोषित किया गया लॉकडाउन जारी है। शासन एवं प्रशासन के स्तर से लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। लेकिन ग्रामीण इलाके के हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।

Also read:-भारी वाहनों के परिचालन के लिए रूट चार्ट तैयार करने की कवायद शुरू

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिए प्रखंड में सभी दुकानदारों को निर्धारित मापदंड के तहत दुकान, हाट बाजार खोलने की छूट दी गई है। इसमें मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने के निर्देश दिया गया हैं। वहीं मेहरमा प्रखंड के डोय पंचायत में लगने वाला सप्ताहिक हाट में जिला प्रशासन के तमाम निर्देश के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है।

Also Read:-प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन

एक तरफ लगातार जिला प्रशासन द्वारा पुलिस को निर्देश दिया जा रहा है कि बेहतर तरीका से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, जिससे लोगों में कोरोना वायरस जैसे संक्रमण का खतरा न बढ़े । वहीं दूसरी तरफ प्रखंड प्रशासन सब कुछ जानते अनजान बने हुए है। प्रशासन की उदासीनता का लाभ दुकानदार उठा रहे हैं।

Also Read:-सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से करें अनुपालन -उपायुक्त गोड्डा जिला वासियों से की अपील -कहा, जरूरी कार्य होने पर ही घरों से निकलें बाहर

डोय हाट में बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांवों से चलकर लोग हाट पहुंचते हैं, जिससे हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में मेहरमा प्रशासन को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । जिसके कारण डोय एवं आसपास के हाट बाजार में लगने वाला सप्ताहिक हटिया एवं चौक पर लगने वाला हाट में खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है।

Also Read-झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 सौ के पार,आज मिले 45 कोरोना संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?