भागलपुर के बदले दरभंगा में उतार कर बस चालक ने गोड्डा के प्रवासी श्रमिकों से किया छल

भागलपुर के बदले दरभंगा में उतार कर बस चालक ने गोड्डा के प्रवासी श्रमिकों से किया छल
– आसमान से गिरे खजूर पर अटके वाली कहावत हुई चरितार्थ
-जम्मू कश्मीर से घर आ रहे प्रवासी मजदूरों की दर्द भरी दास्तान

गोड्डा।
जिला के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत परसपानी के मजदूर दो महीने से जम्मू के बड़ी बढ़ोना में फंसे हुए थे । मजदूरों ने गोड्डा नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया से लगातार संपर्क स्थापित करते हुए मदद की गुहार लगाई । वार्ड पार्षद श्री गाडिया ने समय समय पर सरकार के गाइडलाइन से अवगत करवाते हुए मजदूरों का मार्गदर्शन करते हुए मदद पहुंचाई ।

Also Readaडीसी एवं डीपीआरओ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दी बधाई

झारखंड सरकार एवं जम्मू सरकार की मदद से मजदूर दिल्ली आ तो गए, मगर फिर दिल्ली से आने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिलनें पर दुमका के 10 आदिवासी मजदूर के संग स्वयं बस रिजर्व कर के भागलपुर के लिए चले।विडंबना देखिए या किस्मत का फेर कि बस वालो ने मजदूरों को दरभंगा के दिल्ली मोड़ पर यह कह कर उतार दिया कि यह भागलपुर का जीरो माइल है। दरभंगा में उतार कर बस वाले चलती बने।

Also Read:प्रवासी श्रमिकों के बीच किया गया रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण

मजदूरों के जत्थे में राजीव महतो, रंजीत महतो, बिरजु महतो, सुबोध महतो, सुनील महतो,लगनु महतो, पंकज महतो, मंटू महतो, सुबोध महतो,प्रकाश महतो, अनिता देवी गोड्डा जिला अंतर्गत परसपानी के रहने वाले हैं। वहीं दुमका के सोमोन मरांडी,नोंगरा मरांडी,सनातन मरांडी, राजकुमार सोरेन, देवीलाल हांसदा, मालवेल मुर्मू भी शामिल हैं। कुल मिलाकर प्रवासी श्रमिकों के जत्थे में 25 लोग मौजूद है ।

Also Read:प्रवासी श्रमिकों के बीच किया गया रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण

पुनः श्री गाडिया प्रयासरत हैं मजदूरों के जत्थे को दरभंगा से गोड्डा लाने के लिए । श्री गाडिया ने झारखंड सरकार एवं सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मजदूरों की मदद करने की अपील की है।

Also Read:एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?