नितेश मिश्रा के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
नितेश मिश्रा के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
बसंतराय।
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव एवं बसंतराय ग्रामीण बैंक के कर्मी नितेश कुमार मिश्रा के स्थानांतरण पर बैंक कर्मियों की ओर से उन्हें शनिवार को कार्यालय में ही सम्मान सह भावभीनी विदाई दी गई। कर्मियों ने नितेश मिश्रा को गुलदस्ता देकर निरंतर आगे बढ़ने की कामना की। स्वागत करने के बाद बैंक कर्मियों ने कहा कि श्री मिश्रा ने अपने कार्यकुशलता एवं मृदुल व्यवहार से सबका दिल जीत लिया था। शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार पांडेय ने कहा कि नितेश जी ग्राहकों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
Also Read:-कोरोना के कारण झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने स्थापना दिवस किया स्थगित
ग्राहक संतुष्ट रहें और समय पर बैंक कार्य हो, इसको वह प्राथमिकता के तौर पर देखते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक कर्मियों को उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेने की जरूरत है ।बैंक में कार्यरत कार्यालय सहायक मुकेश कुमार पत्रलेख ने कहा कि नितेश मिश्रा एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने कार्य कौशल से बैंक प्रबंधन और ग्राहकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर एक मिसाल कायम किया । वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारी सीताराम स्वर्णकार ने श्री मिश्रा के 10 साल की लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया।
उन्होंने कहा कि अपने कुशल अनुभवों से स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया। बैंक के सम्मानित ग्राहक सिकंदर पासवान तथा संजय ठाकुर ने कहा कि श्री मिश्रा का ग्राहकों व बैंक कर्मियों के साथ व्यवहार बहुत ही मधुर रहा। मौके पर सुबोध कुमार पांडे, मुकेश पत्रलेख, बसंत स्वर्णकार, सिकंदर पासवान, संजय ठाकुर, गणेश मुर्मू समेत कई लोग उपस्थित थे।
Also Read:-विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया मुआयना