बोरीवली से 1332 आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत

-बोरीवली से 1332 आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत

– क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः- उपायुक्त

– थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सेनेटाइज्ड बस से श्रमिकों को भेजा गया अपने गृह जिला की ओर

-बाहर से आये श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए स्टेशन परिसर में ही फूड पैकेट, पेयजल के साथ बच्चों हेतु चॉकलेट और केक की थी व्यवस्था

DEOGHAR:
केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से बोरीवली में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सर्वप्रथम ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।

Also Read:-दादरा नगर हवेली से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत

बोरीवली से 1332 आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत
बोरीवली से 1332 आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत

ज्ञात हो कि कुल 1332 प्रवासी श्रमिकों में से पलामू के 55, कोडरमा के 160, गढ़वा के 18, दुमका के 35, गिरिडीह के 235, धनबाद के 45, लातेहार के 22, पाकुड़ के 19, सिमडेगा के 23, हजारीबाग के 180, गोड्डा के 83, प0 सिंहभूम के 25, पूर्वी सिंहभूम के 25, गुमला के 61, सरायकेला खड़सवा के 13, साहेबगंज के 24, खूंटी के 22, रांची के 56, लोहरदगा के 16, जामताड़ा के 22, बोकारो के 48, रामगढ़ के 19, चतरा के 77, देवघर के 89 प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से जसीडीह स्टेशन लाया गया।

Also Read:-जिला प्रशासन के सहयोग में अहम भूमिका निभाने वाले सभी संस्थाओं के प्रति उपायुक्त ने आभार प्रकट किया

इस दौरान आने वाले सभी मजदूरों के बीच नास्ता, पानी का वितरण करते हुए सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सभी को मास्क का उपयोग कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सकीय परामर्श का अक्षरशः पालन करें एवं स्वस्थ व सुरक्षित रहें।

Also Read:-प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन

सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम:-
श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनात पूर्व से ही कि गई थी।

Also Read:-प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन

व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइज्ड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर:श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए फूड पैकेट व पेयजल के साथ बच्चों हेतु चॉकलेट और केक की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड बसों में बैठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया।

Also Read:-सम्पन्न परिवार राशन कार्ड करें सरेन्डर :उपायुक्त

बोरीवली से 1332 आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत

इस मौके पर उपरोक्त के अलावे: अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस श्री संदीप मीना, रेलवे के अधिकारी, मानस कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थें।

Also Read-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश छू रहा नई ऊंचाई: राजेश झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?