विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया मुआयना

विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया मुआयना
– प्रवासी मजदूरों के बीच वितरित किया नाश्ते का पैकेट, मिनरल वाटर एवं साबुन
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
स्थानीय विधायक अमित मंडल ने गोड्डा एवं पथरगामा प्रखंड के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में पहुंचकर प्रवासी मजदूरों का हालचाल जाना। मौके पर विधायक श्री मंडल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सैकडों प्रवासी मजदूरों के बीच नाश्ते का पैकेट, मिनरल वाटर एवं साबुन का वितरण किया।
विधायक श्री मंडल ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को शारीरिक दूरियां बनाकर रहने एवं लॉकडाउन को पूरी तरह पालन करने की अपील की।विधायक ने सभी प्रवासी मजदूरों से मिलकर वहां पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। मां योगिनी स्थान स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने यहां के चापाकल से आयरन युक्त पानी निकलने की शिकायत की।विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि विधायक फंड से शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाए। विधायक श्री मंडल ने बताया कि विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है। राज्य सरकार के द्वारा किसी भी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिको को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही करायी जा रही है ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कन्हैया,गोलू पंडित,सियाराम भगत , शुभाशीष,संजीव यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?