रेडक्रॉस का ओआरएस एवं ग्लूकोज वितरण शिविर प्रारम्भ
रेडक्रॉस का ओआरएस एवं ग्लूकोज वितरण शिविर प्रारम्भ
गोड्डा।
गोड्डा कॉलेज परिसर स्थित प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर में सेवारत मेडिकल टीम, स्वयंसेवक दल, वाहन, सफाई एवं सुरक्षाकर्मियों के अलावा जरूरतमंद श्रमिकों के लिए मौसम के मिजाज को देखते हुए ग्लूकोज एवं ओआरएस वितरण शिविर लगाया गया है। रेडक्रॉस गोड्डा शाखा द्वारा संचालित शिविर में शाखा के कोषाध्यक्ष सह जिला दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार गाडिया द्वारा प्रशासनिक अनुमति लेकर “भारत मेडिकल्स” की ओर से निःशुल्क ग्लुकोज एवं ओआरएस पावडर उपलब्ध करवाया गया है। उपायुक्त सह रेडक्रॉस के चेयरपर्सन श्रीमती किरण कुमारी पासी की प्रेरणा से सहायक समाहर्ता श्री ऋतुराज सर के निदेशन में संचालित उक्त शिविर के शुभारम्भ के मौके पर गुरुवार को रेडक्रॉस के मुकेश कुमार गाडिया, सुरजीत झा, समीर दुबे, शाहिद इक़बाल, मनोज भारती, अखिल झा, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, इम्तियाज अहमद, सुभाषचंद्र दास, मिथिलेश कुमार एवं आशुतोष झा के अलावा समाजसेवी संजीव कुमार टेकरीवाल उपस्थित थे।