पीड़ित परिवारों के जख्म पर बीडीओ ने लगाया सहायता का मरहम – आंधी ने उड़ा दिया था आशियाना, प्रशासन ने दिया राशन और घर बनवाने का आश्वासन
बसंतराय से फिरदौस की रिपोर्ट
बसंतराय: बीते दिनों आई तेज आंधी एवं बरसात के दौरान प्रखंड क्षेत्र के डेरमा पंचायत अंतर्गत सनौर गांव के जिन परिवारों का आशियाना उजड़ गया था, उन पीड़ित परिवारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार ने गुरुवार को सरकारी सहायता रूपी मरहम लगाने का काम किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया एवं पेट की आग बुझाने के लिए राशन भी उपलब्ध कराया। साथ ही आशियाना उजड़ जाने के कारण इधर-उधर रहने के लिए विवश पीड़ित परिवार को शीघ्र ही आवास योजना का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व रात में अचानक आयी तेज आंधी ने सनौर निवासी देवीलाल साह और राजकुमार साह के आशियाने को उड़ा दिया था। पीड़ित परिवारों को प्राकृतिक आपदा ने खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर कर दिया था। परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।
मामले की जानकारी मिलने पर बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उक्त परिवारों की स्थिति की सुधि लेने स्वयं पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। पीड़ित परिवारों के दर्द को महसूसते हुए उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को राशन मुहैया कराया।
तिरपाल इत्यादि का बंदोबस्त कर परिवार को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। पीड़ित परिवारों के सभी सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के त्वरित संज्ञानता पर उनको धन्यवाद दिया।