एनएसएस की छत्राओं ने लगाई योगा क्लास

एनएसएस की छत्राओं ने लगाई योगा क्लास

गोड्डा।
सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के निर्देश पर गोड्डा जिला की एनएसएस नोडल ऑफिसर प्रो सुमनलता के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय नेताजी नगर में बच्चों को योग की शिक्षा दी गई। महिला कॉलेज, गोड्डा की एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर क्रमशः यूनिट वन की प्रो सुमनलता, टू की प्रो रेखा कुमारी, थ्री की प्रो शाबरा तबस्सुम एवं फोर की प्रो नूतन झा की उपस्थिति में बतौर प्रशिक्षक स्वयंसेवी छात्रा आस्था वत्स, प्रिया मंडल एवं दिव्या भारती ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रणायाम की विधिवत शिक्षा दी।

Also Readजयंती पर याद किए गए सावरकर

इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं में प्रीति, शिवानी, रजनी, नेहा, रुचि, लक्ष्मी, साक्षी, पायल, अंजलि, मधु एवं पलक के अलावा मुहल्ले के दर्जनों बच्चे मौजूद थे।

Also Read-पीड़ित परिवारों के जख्म पर बीडीओ ने लगाया सहायता का मरहम – आंधी ने उड़ा दिया था आशियाना, प्रशासन ने दिया राशन और घर बनवाने का आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?