एनएसएस की छत्राओं ने लगाई योगा क्लास
एनएसएस की छत्राओं ने लगाई योगा क्लास
गोड्डा।
सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के निर्देश पर गोड्डा जिला की एनएसएस नोडल ऑफिसर प्रो सुमनलता के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय नेताजी नगर में बच्चों को योग की शिक्षा दी गई। महिला कॉलेज, गोड्डा की एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर क्रमशः यूनिट वन की प्रो सुमनलता, टू की प्रो रेखा कुमारी, थ्री की प्रो शाबरा तबस्सुम एवं फोर की प्रो नूतन झा की उपस्थिति में बतौर प्रशिक्षक स्वयंसेवी छात्रा आस्था वत्स, प्रिया मंडल एवं दिव्या भारती ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रणायाम की विधिवत शिक्षा दी।
Also Readजयंती पर याद किए गए सावरकर