जयंती पर याद किए गए सावरकर
जयंती पर याद किए गए सावरकर
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वीर सावरकर की जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस के महागामा प्रखंड कार्यकारिणी के द्वारा किया गया । मौके पर चित्रकला ,भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी ।
Also Read-सम्पन्न परिवार राशन कार्ड करें सरेन्डर :उपायुक्त
जिसमें चित्रकला में वीर सावरकर का चित्र बनाकर निर्णयको को व्हाट्सएप पर भेजना था। भाषण प्रतियोगिता में वीर सावरकर के जीवन पर 5 मिनट का भाषण रिकॉर्ड कर भेजना था और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधांशु शेखर द्विवेदी और विनय कुमार महतो एवं भाषण प्रतियोगिता के जूनियर में सुधांशु शेखर व सीनियर में रामेन्द्र कुमार विजेता रहे।
Also Read-पीड़ित परिवारों के जख्म पर बीडीओ ने लगाया सहायता का मरहम – आंधी ने उड़ा दिया था आशियाना, प्रशासन ने दिया राशन और घर बनवाने का आश्वासन