हाईवा की चपेट में आने से एक की मौत
हाईवा की चपेट में आने से एक की मौत
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
महागामा- ललमटिया मुख्य मार्ग पर जाताकोठी विश्राम गृह के समीप हाइवा की चपेट में आने से 55 वर्ष जियाउल अंसारी की मौत हो गई। हाईवा की ठोकर से जियाउल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौतहो गई।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को जियाउल अंसारी ललमटिया हाट से वापस घर जियाजोरी लौट रहा था ।
ALSO READ:-डीडीसी ने किया निरीक्षण
उसी दौरान जाताकोठी पहाड़ के समीप सामने से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ललमटिया पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घा
ALSO READ:-सम्पन्न परिवार राशन कार्ड करें सरेन्डर :उपायुक्त
को ले जाने के क्रम में नारायणी के समीप उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने बताया कि हाइवा की चपेट में आने से घायल के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए थे। जिसके कारण शरीर से काफी अधिक खून बह गया , जिससे घायल की स्थिति नाजुक हो गई। रास्ते में मौत हो जाने के बाद परिजन मृतक को लेकर वापस महागामा थाना पहुंचा ।
ALSO READ:-कालाज़ार की रोकथाम के लिए जमनी पहाड़पुर में हुआ कीटनाशी छिड़काव