दादरा नगर हवेली से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत
–दादरा नगर हवेली से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत
– क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः- उपायुक्त
-थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सेनेटाइज्ड बस से श्रमिकों को भेजा गया अपने गृह जिला की ओर
– बाहर से आये श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए स्टेशन परिसर में ही फूड पैकेट व पेयजल की थी व्यवस्था
Deoghar/Jasihdih
केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से दादरा नगर हवेली में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी।
तत्पश्चात बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सर्वप्रथम ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।
Also Read:-झारखंड में पहुंचा कोरोना मरीजों की संख्या 115, बाबा नगरी देवघर से फिर मिले दो नये कोरोना पाॅजेटिव
ज्ञात हो कि वापी से देवघर-790, दुमका-257, गोड्डा-237, जामताड़ा-131, साहेबगंज-101, गिरिडीह-78, धनबाद-61, राँची-34 प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच कर स्वागत किया गया।
इस दौरान आने वाले सभी श्रमिकों के बीच नास्ता, पानी का वितरण किया गया हैं। इसके अलावे सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करते हुए मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया।
Also Read-घाटकेसर, कन्नुर व बोरीवली से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत…
सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम
श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है।
Also Read- प्रवासी मजदूरों को ले डीसी एवं एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश
इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनात पूर्व से ही कि गई थी।
व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइज्ड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर
श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए फूड पैकेट व पेयजल की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड बसों में बैठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया। इससे पहले सभी प्रवासी श्रमिकों को मकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा भोजन का पैकेट, पानी का बोतल भी उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन का सहयोग किया गया।
Also Read-प्रवासी मजदूरों को ले डीसी एवं एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश