डीडीसी ने किया निरीक्षण
डीडीसी ने किया निरीक्षण
गोड्डा।
बुधवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार द्वारा बोआरीजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर पंचायत के सुदूरवर्ती गांव लकराकोल, गोरन्तिया में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित बागवानी योजना का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर श्री कुमार के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर सोमनाथ बनर्जी भी मौजूद थे।
ALSO READ:-सम्पन्न परिवार राशन कार्ड करें सरेन्डर :उपायुक्त
ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों की जमीन पर आम, अमरुद, नीम्बू का पेड़ लगाया जाएगा ।गोड्डा जिला में इस योजना के तहत 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य है।
ALSO READ:-कालाज़ार की रोकथाम के लिए जमनी पहाड़पुर में हुआ कीटनाशी छिड़काव