मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जेपीएससी द्वारा जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के 24 पदों पर की गई अनुशंसा को दी स्वीकृति

-मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने जेपीएससी द्वारा जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के 24 पदों पर की गई अनुशंसा को दी स्वीकृति

-लॉक डाउन समाप्ति के उपरांत अनुशंसित पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी

 
Ranchi
मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के चौबीस पदों पर नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा को स्वीक़ृति दे दी है. लेकिन, झारखंड समेत पूरे देश में जारी लॉक डाउन की वजह से आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी स्थिति में लॉक डाउन समाप्ति के उपरांत ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ALSO Read:-भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनजीवन परेशान

स्कीपा में आवश्य़क प्रशिक्षण मिलेगा

सभी जिला क्रीड़ा पदाधिकारियों को नियुक्ति के उपरांत स्कीपा में आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण की अवधि एवं विषयवस्तु पर स्कीपा से संपर्क कर निर्णय लिया जाएगा. प्रशिक्षण के उपरांत सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सभी 24 जिलों में पदस्थापित किया जाएगा. ज्ञात हो कि जेपीएससी द्वारा अनुशंसा किए गए जिला क्रीड़ा पदाधिकारियों में 12 सामान्य श्रेणी में, 6 अनुसूचित जनजाति श्रेणी में, 3 अनुसूचित जाति श्रेणी में , 2 बीसी वन श्रेणी में और 1 बीसी टू श्रेणी से आते हैं.

Also Read:-कौन है सोनोती सोरेन जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया झारखंड पुलिस को निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?