72 मजदूर को क्वारंटीन सेंटर से दी गई विदाई
72 मजदूर को क्वारंटीन सेंटर से दी गई विदाई
पथरगामा।
प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे मजदूरों को मंगलवार को विदाई दी गई। चिकित्सक डा रविन्द्र कुमार पासवान की निगरानी में जांच के बाद स्वस्थ पाकर 72 मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर से विदा किया गया।
चिकित्सा प्रभारी डा आर के पासवान ने बताया कि अम्बा बथान क्वारंटीन सेंटर से 19 मजदूर एवं मांजर खुर्द क्वारंटिन सेंटर से कुल 53 मजदूर को विदाई दी गई। चिकित्सक ने मजदूरों को कुछ एहतियात बरतने की बात कही। कहा कि अभी यह महामारी खत्म नहीं हुई है । इसलिए अभी भी काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। सावधानी से ही हम इस महामारी पर जीत हासिल कर पाएंगे। कहा कि घर से बाहर जब निकालना हो तो मास्क का उपयोग करें। बार बार साबुन से हाथ धोएं। लोगों से दूरी बनाकर रहेंगे। ऐसी सावधानी से हम इस बीमारी से बचें रहेंगे।