बिजली की लचर स्थिति से छात्रों की डिजिटल पढ़ाई प्रभावित पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट पथरगामा। प्रखंड क्षेत्र में बिजली की स्थिति पिछले तीन चार दिनों से काफी बदतर हो गई है। बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली कीअनियमित आपूर्ति से लोग बेहाल हैं। इतना ही नहीं बिजली नहीं रहने से इस लॉकडाउन में स्कूली बच्चों की डिजिटल पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है। मालूम हो कि इन दिनों दूरदर्शन झारखंड पर लॉकडाउन में स्कूली बच्चों की पढ़ाई होती है। जिसका समय दिन के दस बजे से बारह बजे और एक बजे से दो बजे तक निर्धारित है। लेकिन इसी दौरान बिजली गुल हो जाती है। जिसके कारण बच्चों का दूरदर्शन से प्रसारित होने वाला शैक्षणिक कार्यक्रम छूट जाता है। और बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जाते है। बच्चो के अभिभावक का कहना है कि जैसे ही दिन में दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होता है, वैसे ही कुछ देर के बाद बिजली कट जाती है। जो फिर एक घंटे के बाद आती है। जिससे बच्चे दूरदर्शन पर चल रहे पढ़ाई कार्यक्रम से बच्चे बंचित हो जाते हैं। बिजली नहीं रहने के कारण झारखंड सरकार द्वारा बच्चों के दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शैक्षणिक कार्यक्रम को पलीता लगा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि दिन के दस बजे से बारह बजे और एक बजे से दो बजे तक बिजली की आपूर्ति निरंतर जारी रहे। जिससे बच्चों का दूरदर्शन पर चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रम प्रभावित न हो। वहीं अजय श्रीवास्तव, धनंजय साह आदि का कहना है कि जब से बारकोप सब स्टेशन को लकड़ा पहाड़ी स्थित पवार ग्रिड से जोड़ा गया है तभी से बिजली की स्थित लचर हो गई है। लोगो ने बिजली की लचर स्थिति में सुधार की मांग की है।