एनएसएस यूनिट चार ने लगाई बच्चों की क्लास गोड्डा। स्थानीय महिला कॉलेज के एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने विश्विद्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार बुजुर्गों व पशु-पक्षियों की देखभाल के अलावा लॉक डाउन के दौरान स्कूल से वंचित बच्चों के बीच शिक्षादान अभियान भी प्रारम्भ कर दिया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को एनएसएस की इकाई चार के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नूतन झा के नेतृत्व में स्वयंसेवी छात्राओं में प्रीति कुमारी एवं स्वीटी कुमारी ने नेताजी नगर के बच्चों की क्लास लगाई।
प्रीति और स्वीटी ने बताया कि एक तरफ असहाय बुजुर्गों से उन्हें सेवा के बदले आशीर्वाद मिल रहा है वहीं पक्षियों के लिए घर के मुंडेर पर और पेड़ की डालियों पर जलपात्र रखने में तथा छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने में आनन्द की अनुभूति हो रही है।