घर पर अदा की गई ईद की नमाज
घर पर अदा की गई ईद की नमाज
– अल्लाह से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की मांगी गई दुआ
-पहली बार लीक से अलग हटकर मनाई गई ईद
बसंतराय से फिरदौस की रिपोर्ट
बसंतराय।
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर एवं खौफ के साए में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद का त्योहार लीक से अलग हटकर मनाया। प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद या ईदगाह में नहीं, बल्कि अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। मौके पर सामाजिक दूरी का भी यथासंभव पालन किया गया।
जानकारी अनुसार, बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रह कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की नमाज अपने परिवार के साथ अदा की। ईद त्यौहार पर युवाओं एवं बुर्जगों ने खुदा से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ की। इसके बारे में जानकारी देते हुए शिक्षाविद मुफ्ती मोहम्मद सरवर आलम ने बताया कि इस बार का त्यौहार पहले से अलग रहा ।
पहली बार घर पर रहकर नमाज पढ़ी गई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार ईद के त्यौहार पर खुदा से दुआ की गई कि वह विश्व को कोराना महामारी से निजात दिलाए। इस बार खुदा से खुद के लिए नहीं , मानवता की रक्षा के लिए कोराना को खत्म करने की दुआ मांगी गई।
ईद खुशियों का त्योहार होता है।