घर पर अदा की गई ईद की नमाज

घर पर अदा की गई ईद की नमाज
– अल्लाह से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की मांगी गई दुआ
-पहली बार लीक से अलग हटकर मनाई गई ईद
बसंतराय से फिरदौस की रिपोर्ट

बसंतराय।
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर एवं खौफ के साए में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद का त्योहार लीक से अलग हटकर मनाया। प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद या ईदगाह में नहीं, बल्कि अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। मौके पर सामाजिक दूरी का भी यथासंभव पालन किया गया।

घर पर अदा की गई ईद की नमाज
घर पर अदा की गई ईद की नमाज

जानकारी अनुसार, बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रह कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की नमाज अपने परिवार के साथ अदा की। ईद त्यौहार पर युवाओं एवं बुर्जगों ने खुदा से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ की। इसके बारे में जानकारी देते हुए शिक्षाविद मुफ्ती मोहम्मद सरवर आलम ने बताया कि इस बार का त्यौहार पहले से अलग रहा ।

पहली बार घर पर रहकर नमाज पढ़ी गई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार ईद के त्यौहार पर खुदा से दुआ की गई कि वह विश्व को कोराना महामारी से निजात दिलाए। इस बार खुदा से खुद के लिए नहीं , मानवता की रक्षा के लिए कोराना को खत्म करने की दुआ मांगी गई।
ईद खुशियों का त्योहार होता है।

 

दरअसल इस पर्व से पहले रमजान के पाक महीने में इस्लाम मजहब को मानने वाले लोग पूरे एक माह रोजा रखते हैं। रमजान महीने में मुसलमानों को रोजा रखना अनिवार्य है। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि इंसानियत के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है। ईद उल फितर के दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। ईद उल फितर के मौके पर लोग खुदा का शुक्रिया इसलिए करते हैं क्योंकि अल्लाह उन्हें महीने भर उपवास पर रहने की ताकत देते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रमजान के पवित्र महीने में दान करने से उसका फल दोगुना मिलता है। ऐसे में लोग गरीब और जरूरतमंदों के लिए कुछ रकम दान कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?