आओ रमजान की हम करें कुछ ऐसी विदाई, खा ले कसम अब न करेंगे कोई फरेब और बेवफाई:- डॉ मनोज राही
“बतौर ए खास ईद के मौके पर”
आखिर माहे पाक का आखरी दिन आ गया,
खुशियों की सौगात लिए ईद आ गया, ।।
आओ रमजान की हम करें कुछ ऐसी विदाई,
खा ले कसम अब न करेंगे कोई फरेब और बेवफाई,।।
चले हम सब नेकी की राह अपनाएं हर अच्छाई,
पैगाम ए मोहब्बत ,मोहम्मद की याद आ गई ।।
जिए हम इंसानियत के लिए और करें भलाई सदा,
इंसान से इंसान ना हो कही कभी खोफ़ज़दा।।
दुनिया से जुल्मो सितम मिटा दे या रब,
मिटा दे हर बला याद आज ईद की कहानी आ गई।।
ईद का मुबारकबाद सभी मोमिनो को देता हूं,
हम सभी खुदा के बंदे हैं मिल कर रहे यही कहता हूं।।
“राही ” का आज मौका ए जशन का पैगाम है,
बनाए रखें अमने ए जहां अपना प्यारा हिंदुस्तान है।।
सभी भाई बंधुओ को ईद की बधाई और शुभकामनाएं।आइए हम सब मिल कर अपने वतन को जन्नत ए जहां बनाएं।
हम हैं डॉ मनोज कुमार राही
घटियारी गोड्डा झारखंड ।
ALSO Read-मां का आंचल फूलों का बगिया, मां का छुवन सुकोमल अंगिया Mother’s Day 2020