डीडीसी ने निपनिया एवं जमनी पहाड़पुर में गड्ढा खुदाई कार्य का किया निरीक्षण
डीडीसी ने निपनिया एवं जमनी पहाड़पुर में गड्ढा खुदाई कार्य का किया निरीक्षण
डीडीसी ने निपनिया एवं जमनी पहाड़पुर में गड्ढा खुदाई कार्य का किया निरीक्षण
– विरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिश्रित बागवानी के लिए किया जा रहा गड्ढा खोदने का कार्य
गोड्डा :
उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने रविवार को सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत निपानिया एवं जमनी पहाड़पुर में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण योजना में गड्ढे की खुदाई एवं अन्य टीसीबी योजनाओं का निरीक्षण किया। लगे हाथों मजदूरों के जॉब कार्ड की भी जांच की गई।
मालूम हो कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस जिले में कुल 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य है। जिसमें से करीब 104 एकड़ जमीन में योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गड्ढे की खुदाई का कार्य चल रहा है।
डीडीसी श्री कुमार के द्वारा निपनिया में टीसीबी योजना की भी जांच की गई। निलांबर पितांबर योजना के तहत टीसीबी निर्माण का कार्य चल रहा है।
ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार द्वारा यहां के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों की जमीन पर आम, अमरुद, नीम्बू का पेड़ लगाया जाएगा ।गोड्डा जिला में इस योजना के तहत 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य है। जिले के प्रत्येक प्रखंडों में योजनाओं का चयन, तत्पश्चात स्वीकृत के बाद गड्ढे की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। 31 मई तक सभी गड्ढे की खुदाई कर ली जायेगी। इस योजना के तहत आम्रपाली एवं मल्लिका प्रजाति के आम एवं एल-49 एवं इलाहाबादी सफेदा प्रजाति के अमरुद के पौधे लगाए जाएंगे। इसके चारों और इमारती पौधा भी लगाए जाएगा।
वहीं नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के 200 हेक्टेयर ऊपरी टांड भूमि में टीसीबी एवं मेढ बंदी तथा पुराने नाले (नहर) का पुनर्जीवन किया जाएगा, ताकि गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रोक कर वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान गोड्डा प्रखंड के बीपीओ राजकुमार श्रवण एवं कमल किशोर दास, एमआईएस नोडल गौतम कुमार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
– विरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिश्रित बागवानी के लिए किया जा रहा गड्ढा खोदने का कार्य
गोड्डा :
उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने रविवार को सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत निपानिया एवं जमनी पहाड़पुर में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण योजना में गड्ढे की खुदाई एवं अन्य टीसीबी योजनाओं का निरीक्षण किया। लगे हाथों मजदूरों के जॉब कार्ड की भी जांच की गई।
मालूम हो कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस जिले में कुल 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य है। जिसमें से करीब 104 एकड़ जमीन में योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गड्ढे की खुदाई का कार्य चल रहा है।
डीडीसी श्री कुमार के द्वारा निपनिया में टीसीबी योजना की भी जांच की गई। निलांबर पितांबर योजना के तहत टीसीबी निर्माण का कार्य चल रहा है।
ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार द्वारा यहां के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों की जमीन पर आम, अमरुद, नीम्बू का पेड़ लगाया जाएगा ।गोड्डा जिला में इस योजना के तहत 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य है। जिले के प्रत्येक प्रखंडों में योजनाओं का चयन, तत्पश्चात स्वीकृत के बाद गड्ढे की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। 31 मई तक सभी गड्ढे की खुदाई कर ली जायेगी। इस योजना के तहत आम्रपाली एवं मल्लिका प्रजाति के आम एवं एल-49 एवं इलाहाबादी सफेदा प्रजाति के अमरुद के पौधे लगाए जाएंगे। इसके चारों और इमारती पौधा भी लगाए जाएगा।
वहीं नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के 200 हेक्टेयर ऊपरी टांड भूमि में टीसीबी एवं मेढ बंदी तथा पुराने नाले (नहर) का पुनर्जीवन किया जाएगा, ताकि गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रोक कर वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान गोड्डा प्रखंड के बीपीओ राजकुमार श्रवण एवं कमल किशोर दास, एमआईएस नोडल गौतम कुमार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।