GODDA :कोविड 19 के आलोक में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का राज्यस्तरीय ऑनलाइन समीक्षा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। शनिवार को आहूत सम्मेलन में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, एनएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी के.के.कर, निदेशक खेल एवं युवा मंत्रालय अनिल सिंह, केके कर,
बिहार-झारखण्ड के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार, डॉ कमल, झारखण्ड प्रदेश समन्वयक ब्रजेश मिश्रा सहित प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक, नोडल ऑफिसर,
प्रोग्राम ऑफिसर एवं स्वयंसेवक सहित कुल 170 लोगों की सहभागिता हुई। चर्चा के दौरान जहां लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टनसिंग के प्रति लापरवाही के अलावा घरेलू हिंसा व मानसिक समस्याओं में वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त की गई ,
वहीं विद्यार्थियों को किस प्रकार मानसिक तनाव की स्थिति से बचाया जाए इस बिंदु पर गहन विचार-विमर्श हुआ। विमर्श में सिकामुवि, दुमका की समन्वयक मेरी मार्गरेट टुडू के अलावा गोड्डा महिला कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सुमनलता, प्रो रेखा कुमारी, प्रो शाबरा तबस्सुम एवं प्रो नूतन झा ने कोविड 19 वैश्विक महामारी पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।