बगैर चालान के खनिज परिवहन करने वाले 14 वाहन जब्त – 4 दिन पूर्व भी 41 वाहन किया गया था जब्त – झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम की पहल पर रेस हुआ जिला प्रशासन गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट गोड्डा। बगैर चालान के खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई बीते चार-पांच दिनों से तेज हो गई है। बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम की शिकायत पर अवैध ढंग से चल रहे खनिज लदे वाहनों को जब्त करने की दिशा में जिला प्रशासन रेस हो गया है। इस क्रम में शनिवार को लालमटीया के पास जांच के दौरान 14 वाहनों को जब्त किया गया। इसके पूर्व 20 मई को विधायक श्री हेंब्रम की शिकायत पर की गई कार्रवाई के दौरान 41 वाहनों को जब्त किया गया था। उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार 23 मई 2020 को जिले में अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु जिला टास्क फोर्स के द्वारा वाहनों की जांच की गई। जिला टास्क फोर्स में शामिल जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू , जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा हरिवंश पंडित,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ,पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वार्टर) केके सिंह समेत अंचलाधिकारी बोआरीजोर,थाना प्रभारी ललमटिया तथा अन्य पुलिस बल शामिल थे। जिला टास्क फोर्स द्वारा बोआरीजोर -ललमटिया पथ पर ललमटिया के पास खनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई ।जिसमें 14 वाहनों के द्वारा बिना ई- परिवहन चालान के ही खनिजों का परिवहन करते पाया गया। जिसे जब्त कर ललमटिया थाना को सुपुर्द किया गया है। जिला खनन कार्यालय, गोड्डा के पत्रांक -762/एम, दिनांक 24.05.2020 के द्वारा उक्त सभी वाहनों के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।इसके पूर्व भी दिनांक 20 मई को को खनिजों के अवैध परिवहन के मामले में जब्त खनिज लदे 41 वाहनों के मालिक एवं चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा ललमटिया थाना में संख्या 26 / 2020 दिनांक 21 मई को दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई विधायक श्री हेंब्रम के शिकायत के आधार पर की गई थी।