सामाजिक दूरी बनाते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं ईद : पुलिस अधीक्षक
सामाजिक दूरी बनाते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं ईद : पुलिस अधीक्षक
– ईद पर 116 स्थानों पर पुलिस बल तैनात
GODDA NEWS UPDATE
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
ईद पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। पुलिस कप्तान वाईएस रमेश के द्वारा ईद उल फितर के अवसर पर सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना अंतर्गत विधि व्यवस्था को लेकर सजग एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।
ALSO READ:-कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन 4.0 मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें :पुलिस अधीक्षक
इस्लाम धर्मावलंबियों से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 116 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Also Read:-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
चिन्हित जगहों पर जिला पुलिस बल , रैपिड एक्शन फोर्स, आईआरबी एवं सैट बलों की तैनाती की गई है।
साथ ही जिले के दोनों अनुमंडल गोड्डा एवं महागामा में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिले के अति संवेदनशील स्थलों की जांच कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Also Read:-गोड्डा जिले मे पुलिस प्रशासन का योगदान ब्लड बैंक के क्षेत्र में अहम :- पुलिस अधीक्षक गोड्डा
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 30 लोगों को दिलाई गई शपथ:
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा लगातार जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले की जनता को हिदायत दी जा रही है कि अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के लेकर चलने पर प्रतिबंध है ।
Also Read:-मनरेगा के तहत औसतन हर पंचायत में चल रहा काम: उपायुक्त
साथ ही जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक ,रौतारा चौक, मिशन चौक, कारगिल चौक, नगर थाना गोड्डा पर पुलिस बल की सख्ती बढ़ा दी गई है। गोड्डा जिले में धारा 144 लागू है।अतः धारा 144 का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं । लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं।
Also Read:-डीएमएफटी मद की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें: उपायुक्त
उनपर निगरानी रखी जाए। पुलिस प्रशासन के द्वारा आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए रविवार को विभिन्न चेक पोस्ट से करीब 30 लोगों पकड़कर उन्हें शपथ दिलाते हुए उन्हें छोड़ दिया गया कि अन्य दिन अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमेंगे।
Also Read:-1400 एकड़ जमीन में मिश्रित बागवानी की हुई शुरुआत
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निर्देशित किए गए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिले में प्रायः देखा जा रहा है कि लोगो के द्वारा अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों के लेकर लेकर लोग सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं ।
Also Read:-सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से करें अनुपालन: उपायुक्त
विशेष परिस्थितियों में दोपहिया वाहन पर एक एवं चार पहिया वाहन पर दो सवार चल सकते हैं।
आदेश का उल्लंघन करने पर उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।