सदर अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना से संक्रमित नहीं
– सदर अस्पताल में भर्ती महिला कोरोना से संक्रमित नहीं
पीएमसीएच की रिपोर्ट नेगेटिव आई
GODDA:
जिलावासियों के लिए राहत भरी खबर है।सदर अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला की टूनेट मशीन से जांच करने के क्रम में संदिग्ध रूप से कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट अंततः झूठी साबित हुई। धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से आई रिपोर्ट में महिला के कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
Also Read-गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण से हड़कंप
शनिवार को सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल गोड्डा के महिला वार्ड में भर्ती महिला की ट्रुनेट जांच के क्रम मे जो भी संदेहास्पद रिपोर्ट पाई गई थी, उसके सैंपल की जांच रिपोर्ट पीएमसीएच धनबाद से आ गई है। रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार अभी तक गोड्डा जिले में कोई भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं । गोड्डा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अपील की जाती है कि भ्रामक खबर नहीं फैलाएं जाएं । इससे लोगों में डर का माहौल पैदा होने की आशंका होती है।