मिश्रित बागवानी के लिए बीपीओ को उपलब्ध कराई गई लाभुकों की सूची

मिश्रित बागवानी के लिए बीपीओ को उपलब्ध कराई गई लाभुकों की सूची
– डीडीसी ने दिया निर्देश, 31 तक पूरा कर लें गड्ढा खुदाई का कार्य

 

GODDA NEWS Update

गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा :
मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों में लगाए जाने वाले आम एवं मिश्रित बागवानी के लाभुकों के चयन संबंधी बैठक शुक्रवार को की गई । बैठक में प्रदान स्वयंसेवी संस्था द्वारा जिले के गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, पथरगामा एवं बोआरीजोर प्रखंड के लिए कुल 574 एकड़ एवं जेएसएलपीएस द्वारा कुल 511 एकड़ में आम एवं मिश्रित बागवानी के लिए लाभुक एवं पैच का चयन कर सभी संबंधित बीपीओ को सूची उपलब्ध कराई गई।

 

Also Read:-कोरोनावायरस को लेकर सजग रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम -समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश

 

उप विकास आयुक्त सुनील कुमार द्वारा सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 31 मई तक सभी योजनाओं की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए गड्ढा खुदाई का कार्य कर लें ।

 

Also Read:-लाभुकों की हकमारी करने वाले दिग्घी के डीलर को किया गया निलंबित ,उपायुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई

 

उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2020- 21 के लिए जिला में कुल 1400 एकड़ में बागवानी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसके गड्ढे की खुदाई 31 मई तक पूर्ण कर ली जाएगी ।

 

Also Read-मनरेगा के तहत औसतन हर पंचायत में चल रहा काम: उपायुक्त

 

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत योजनाओं का चयन कर यथाशीघ्र सभी में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया । उन्होंने बताया कि आज की तिथि में गोड्डा जिला में विभिन्न प्रखंडों में कुल 19551 मजदूर कार्यरत हैं जो 2809 योजनाओं में लगे है ।

 

ALSO  Read:-प्रवासी मजदूर को अब सड़क से पैदल चलने की जरूरत नहीं गाड़ियों से उनके घर पहुंचाने की हो गई है व्यवस्था : उपायुक्त

 

उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अभी काफी प्रवासी मजदूर बाहर से वापस आ रहे हैं। अतः प्रत्येक ग्राम में 10 योजनाओं की स्वीकृति देते हुए कम से कम पांच योजना प्रति ग्राम कार्यरत रहे ।

 

Also Read:-माहे रमजान के अवसर पर घर पर ही इबादत और इफ्तार करें : उपायुक्त

 

बैठक में जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास, परियोजना पदाधिकारी पूनम, एमआईएस नोडल अधिकारी गौतम कुमार ठाकुर, सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के बीपीएम, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?