गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण से हड़कंप
गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण से हड़कंप
-सिविल सर्जन ने कहा धनबाद से रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की हो सकेगी पुष्टि
– एहतियात के लिए सदर अस्पताल को किया गया सील
– टूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू होते ही ” सिर मुड़ाते ही ओले पड़े ” वाली स्थिति से रूबरू हुआ स्वास्थ्य विभाग
गोड्डा।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के समक्ष “सिर मुड़ाते ही ओले पड़े” वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोरोनावायरस की जांच के लिए 21 मई को यहां के सदर अस्पताल में टूनेट मशीन स्थापित किया गया। शुरुआती जांच के दौरान ही सदर अस्पताल में भर्ती पोड़ैयाहाट प्रखंड के एक गांव की गर्भवती महिला में कोरोनावायरस का लक्षण पाया गया। इसके कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग को आंशिक रूप से सील करते हुए शुक्रवार को संपूर्ण अस्पताल परिसर का सैनिटाइजेशन कराया गया। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से एकांतवास में चले गए हैं। इस बीच संदिग्ध महिला की रिपोर्ट को क्रॉस चेकिंग के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि धनबाद से रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की गर्भवती महिला कोरोना से संक्रमित है या नहीं।
शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल गोड्डा के महिला वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला की ट्रुनेट जांच के क्रम मे जो भी रिपोर्ट पाई गई है, संदेहास्पद है। भर्ती महिला के सैंपल की रिपोर्ट के आने तक जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती है, तब तक सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी से अपील की जाती है कि आप भ्रामक खबर नहीं फैलाएं । इससे लोगों में डर का माहौल पैदा होने की आशंका है। सिविल सर्जन ने मीडिया से अपील की है कि आप सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें। अधिकारिक पुष्टि होने के बाद ही कोई खबर को सोशल मीडिया एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचारित किए जाएं, अन्यथा आपके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ मिश्रा के अनुसार, अस्पताल में कोई भी कोविड -19 केस कंफर्म केस नहीं है । ट्रूनेट जांच मशीन द्वारा केवल नेगेटिव कंफर्म होता है। पॉजिटिव कंफर्म केवल आरटी-पीसीआर मशीन से ही हो सकता है,जिसकी सुविधा धनबाद में है । संदिग्ध व्यक्ति का स्वाब लेकर जांच हेतु धनबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल को सुरक्षा की दृष्टिकोण से आंशिक रूप से बंद किया गया है ।भविष्य में भी अगर ऐसी स्थिति आती है तो हम किस तरह से उस स्थिति का सामना कर सकते हैं, इसका पूर्वाभ्यास भी है। घबराने की जरूरत नहीं है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि आप लोग अपने घरों में रहें , सुरक्षित रहें जिला प्रशासन का सहयोग करें।
One thought on “गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण से हड़कंप”