ईदगाहों और मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी ईद उल फितर की नमाज

ईदगाहों और मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी ईद उल फितर की नमाज

बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
थाना परिसर में ईद उल फितर को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ गोड्डा अरविंद कुमार के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार सहित समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाए जाने पर चर्चा की गई।
एसडीपीओ ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम करते हुए त्योहार को मनाएं। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोराना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए हर हाल में लाॅक डाउन का पालन करना सुनिश्चित करें। वहीं मस्जिदों वह ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ने की ताकीद की गई। कहा कि थाना क्षेत्र के मस्जिदों व ईदगाहों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह हो या समस्या हो, अविलंब पुलिस को सूचना दें। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। इसमें किसी भी हाल में सोशल गैदरिंग नहीं होनी है। देश महामारी से गुजर रहा है। इसका ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इस सूचना को लोगों के बीच सूचित करा दें ताकि लोगों में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति ना हो पाए।

इमारत ए शरिया के मौलाना ने भी की घर से ईद की नमाज अदा करने की अपील:

वहीं इमारत शरिया के धर्मगुरु शिबली रहमानी ने बिहार व झारखंड के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना बीमारी को देखते हुए लोग अपने घरों में ईद उल फितर की नमाज सरकार द्वारा बताए गए तरीकों पर पढ़ें। इसी दौरान जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी कोरोनावायरस लेकर फतवा जारी करते हुए कहा कि सरकार के बताए हुए तरीके पर अमल करें। इस दौरान बैठक में आए लोगों ने एसडीपीओ के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी, प्रखंड प्रमुख, सहित सभी पुलिस प्रशासन कर्मी को ईद की मुबारकबाद दी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, एसआई गिरधर गोपाल, प्रखंड प्रमुख स्वीटी देवी, मुखिया बिनु मिश्रा, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो एहतेशामुल हक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सुल्तान अहमद, आलमगीर आलम, गौरी शंकर साह, बाॅके लोहारुका,मो इरफान आलम, सीताराम खेतान,अंजर अहमद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?