पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

GODDA 

गोड्डा। 

भारत में कंप्यूटर एवं दूरसंचार क्रांति का सूत्रपात करने वाले, दल बदल विरोधी कानून को अमलीजामा पहनाने वाले, मताधिकार संबंधी कानून में संशोधन करते हुए 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार देने वाले एवं पंचायती राज व्यवस्था में सुधार करते हुए देश की रक्षा के मामले में महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 29 वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।

 

Also Read:-युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 29वीं पुण्य तिथि पर गोड्डा कांग्रेस जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने दी श्रद्धांजलि

 

गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय  में पूर्व युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय गांधी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिला अध्यक्ष  दिनेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया । उन्होंने कहा कि आज का दिन काला दिन के समान है।  21 मई को ही स्वर्गीय गांधी की हत्या कर दी गई थी । कांग्रेसियों ने आज के दिन को काला दिन के रूप में मनाया ।

ALSO READ:-रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट में झारखंड के मुख्यमंत्री का नाम नहीं आना उनका ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की जनता का अपमान:-ध्रुव

जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने भी 21मई को काला दिन मनाने का संकल्प लिया तथा आधुनिक भारत में संचार क्रांति के जनक, 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मत देने का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था को शक्ति प्रदान करने वाले अमर शहीद स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सरोज सिंह, पिंटू जायसवाल, मोहम्मद बाबा, अभय जयसवाल सोनी सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?