जिप सदस्य ने अग्नि पीड़ित परिवार की ली सुध, दी राहत सामग्री

जिप सदस्य ने अग्नि पीड़ित परिवार की ली सुध, दी राहत सामग्री

पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट

PATHARGAMA

पथरगामा। 

 जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने गुरुवार को अग्नि पीड़ित परिवार की सुध लेते हुए राहत सामग्री का वितरण किया।

 प्रखंड के बिसाहा पंचायत अंतर्गत चरका घाट निवासी भगीसन रविदास का घर एक दिन पूर्व आग की भेंट चढ़ गया था। फूस की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित  परिवार को पथरगामा की जिप सदस्य  पूनम देवी ने गुरुवार को राहत सामग्री प्रदान की। राहत के तौर पर चावल, दाल के साथ साड़ी धोती दी गई। मालूम हो कि आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित भगीसन रविदास ने बताया कि बुधवार को घर के बाहर बैठे हुए थे । अचानक उनके घर से धुआ निकलते देखकर उनके घर के अगल-बगल के लोगों ने हल्ला किया। हल्ला की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग को बुझाया। इस आगलगी में घर के अंदर रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। अग्नि पीड़ित भगीसन रविदास ने बताया कि घर में आग कैसे लगी मुझे कुछ मालूम नहीं। राहत सामग्री वितरण के मौके पर सामाजिक विलाश मंंडल, हिमाांशु शेेेखर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?