एसपी ने लॉक डाउन 4.0 का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं रमजान पर्व को लेकर विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
एसपी ने लॉक डाउन 4.0 का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं रमजान पर्व को लेकर विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं रमजान पर्व
फोटो
GODDA:पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने रमजान पर्व को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही लॉक डाउन 4.0 का अनुपालन कराने एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के प्रति भी सावधान किया गया है।
Also Read-पुलिस अधीक्षक ने किया व्यापक फेरबदल -दो पुलिस निरीक्षक एवं 11 अवर निरीक्षक का
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने जिले के सभी इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग कर लॉक डाउन 4.0 एवं रमज़ान पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की।पुलिस निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि रमज़ान को लेकर विधि व्यवस्था डयूटी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराएं ।
Also Read:-कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन 4.0 मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें :पुलिस अधीक्षक
उन्होंने बताया कि थानों का निरीक्षण कर रिकॉर्ड संधारण , केस की समीक्षा कर सभी पुलिसकर्मियों को आमजनों के साथ तालमेल बैठाते हुए विधि व्यवस्था ड्यूटी एवं क्राइम कंट्रोल करने हेतु अलर्ट रहेंगें।विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए अपराध एवं माफियाओं पर रोक लगाने हेतु पुलिसकर्मियों को 24×7 तत्पर रहने के निर्देश दिए गए।
Also Read:-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा उन पर पुलिस पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति तथा हर वाहन की सघन जांच की जा रही है। साथ ही अनाधिकृत रूप से जिले में प्रवेश कर रहे लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है।
Also Read:-अपराधियों एवं माफियाओं पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर : एसपी
वैसे लोग जो लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके ऊपर पुलिस प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।समीपवर्ती राज्यों में कोरोना संक्रमण अधिकांश संख्या में देखने को मिल रही है । जिससे बचाव के लिए सीमाओं पर लगातार 24 घंटे पुलिस विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा चौकसी बरती जा रही है।
Also Read:-मनरेगा के तहत औसतन हर पंचायत में चल रहा काम: उपायुक्त