युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 29वीं पुण्य तिथि पर गोड्डा कांग्रेस जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने दी श्रद्धांजलि
– युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 29वीं पुण्य तिथि पर गोड्डा कांग्रेस जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने दी श्रद्धांजलि।
GODDA:कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। स्वर्गीय राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की।वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं।
उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखने वाले पूर्व युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 29वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता धुव्र सिंह ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 21 मई 1991 का वह काला दिन है जिसमें हम देश वासियों ने 19 शताब्दी में 21वीं शताब्दी का भारत बनाने का सपना देखने वाले भारत रत्न युवा प्रधानमंत्री को खो दिया था जिसे याद करके मन सिहर उठता है।
प्रवक्ता धुव्र सिंह ने कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे।
Also Read-SLBC के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 20 लाख रुपए का चेक सौंपा
वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है।
अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता धुव्र सिंह ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने ही किया ,मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।
Also Read-सांसद के खिलाफ दर्ज हो प्राथमिकी: ध्रुव सिंह
One thought on “युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 29वीं पुण्य तिथि पर गोड्डा कांग्रेस जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने दी श्रद्धांजलि”