सांसद डॉ निशिकान्त दुबे के पहल पर बुधवार को फिर एनटीपीसी,कहलगांव द्वारा महागामा विधानसभा में राहत सामग्री भेजी गई। भाजपा के जिला प्रवक्ता मुरारी चौधरी ने बताया कि कोई भूखा न रहे ,इस ओर सांसद श्री दुबे लगातार लगे हुए हैं। सांसद के प्रयास से मेहरमा में भोजन की व्यवस्था चालू है।
श्री चौबे ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से क्षेत्रों में जनता के बीचच सेवा कर रहे हैं । जिन गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा है ,उन्हें प्राथमिकता के तौर पर राहत सामग्री दी जा रही है।जनता में सांसद के कार्य को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है। मौके पर मिथिलेश झा, विंधेश्वरी झा,बॉबी भगत आदि मौजूद थे।