991 मजदूरों में से 468 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन मे एवं 523 जिला क्वॉरेंटाइन केंद्र में
GODDA CORONA UPDATE:
GODDA। कार्यालय संवाददाता
बुधवार को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल 991 प्रवासी मजदूरों को लाया गया। प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया। गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं कृषि महाविद्यालय गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया तथा जो रेड जोन वाले राज्यो से आने वाले लोगों को जिला के क्वारंटाइन केन्द्रों में भेजा गया।
जिले के लिए 991 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे पहुंचे। सभी श्रमिकों का वेलकम टू होम के साथ जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया। उपायुक्त किरण पासी के दिशा निर्देश पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर ,उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला खनन पदाधिकारी मेधलाल टुडू , श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रोबेशन ऑफिसर विजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा , प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ,अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला , एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों की अगुवाई में सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया।