कोविड-19 के प्रकोप के बाद सरकारी कार्यालय धीरे धीरे अपने सामान्य अवस्था में लौट रही है। प्रशासन जहां एक ओर कोविड-19 से लड़ते आ रही है, वहीँ सबकुछ पूर्व के तरह सामान्य रूप से करने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में, उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार जिले में वेक्टर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशी छिड़काव (आईआरएस) प्रथम चक्र के अंतर्गत बुधवार को सदर प्रखंड के सरौनी ग्राम में कीटनाशी छिड़काव किया गया, जिसमें कुल 6 स्क्वाड टीम ने भाग लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर प्रखंड के केटीएस ने क्षेत्र भ्रमण कर छिड़काव कार्य का पर्यवेक्षण किया और छिड़काव कर्मियों को छिड़काव के दौरान विशेष सावधानी रखने, प्रशिक्षण के दौरान बताए गए निर्देशों के साथ साथ सोशल डिस्टैंसिंग का भी अनिवार्य रूप से अनुपालन करने कहा।
उपायुक्त द्वारा छिड़काव कार्य में भाग लेने वाले सभी कर्मी को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी सरकार द्वारा जारी निर्देशों का भी अनिवार्य रूप से पालन करने कहा गया है। वे मास्क, सैनिटाइजर, हैण्ड वाश आदि के साथ साथ सोसल डिस्टैंसिंग का भी अनिवार्य रूप से अनुपालन करेंगे ।
ज्ञात हो कि सरकार के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार, राँची द्वारा आईआरएस कार्य को पुनः आरम्भ करने का निदेश दिया गया है, जिसकी सफलता पूर्वक शुरुआत जिले के सदर प्रखंड से की गई है।