प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया गयारोग आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण
फोटो
पथरगामा।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी , गोड्डा द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवा का वितरण पिपरा पंचायत में 1321 लोगों को रिपार्टी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ रंजीता सिंह के द्वारा किया गया। डॉक्टर रंजीता सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से इलाज में यह दवा कारगर हो सकती है। कोरोना वायरस एक तरह का वायरल इंफेक्शन है, जिससे होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 देने से कंट्रोल किया जा सकता है ।साथ ही साथ प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन के एचओडी डॉ लव कुमार सिंह ने बताया कि इस वक्त जिस गति से कोरोना वायरस फैल रहा है ऐसे में इससे बचाव करना ही कोरोना वायरस का उपाय हो सकता है। होम्योपैथिक इलाज इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है । कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से फैल रहा है ।स्वास्थ शिविर लगाकर आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है। लोगों को बताया कि एक दूसरे व्यक्ति से डिस्टेंस बनाकर रहें। साथ ही साथ मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें