– 130 को किया गया होम क्वारंटीन, 107 को भेजा गया सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्र में
फोटो मजदूरों की जांच करते चिकित्सक
पथरगामा। संवाददाता
मंगलवार को पथरगामा अस्पताल में 234 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई। ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, तेलंगाना, हैदराबाद, मुंबई, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार आदि राज्यो से आए हैं। सभी प्रवासी मजदूरों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर के पासवान की निगरानी में डा गोपाल प्रसाद यादव, डा वीरेंद्र कुमार एवं डा माधव झा के द्वारा स्क्रीनिंग जांच किया गया। जांच के बाद 130 मजदूरों को होम क्वारंटीन में भेजा गया और शेष 107 को प्रखंड में बने विभिन्न सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया ।
मालूम हो कि माछीटाड , सिमरिया, , लतौना, चिलरा, पड़ुवा, कोरका,, बिसाहा, चौरा, रजौनकला, सियारडीह, रामपुर, निसतारा, खैरा, अंबाबथान, बेलसर,, बरमसिया, कसतुरिया, रानीपुर, परसपानी, टेंगर के मजदूर लॉक डाउन मे विभिन्न राज्यो में फंसे हुए थे।चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके पासवान ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की जाएगी। सेंटर में भी सभी प्रवासी मजदूर सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे। अपने घरों में भी मजदूरों को अच्छी तरह से रहने की सलाह दी गई।
One thought on “237 प्रवासी मजदूरों की हुई जांच – 130 को किया गया होम क्वारंटीन, 107 को भेजा गया सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्र में”
One thought on “237 प्रवासी मजदूरों की हुई जांच – 130 को किया गया होम क्वारंटीन, 107 को भेजा गया सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्र में”