क्या? मजदूरों का भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों पहुंचना भाजपा को ड्रामेबाजी लगती है :-ध्रुव सिंह
क्या? मजदूरों का भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों पहुंचना भाजपा को ड्रामेबाजी लगती है :-ध्रुव सिंह
RAHUL GANDHI : FINANANCE MINISTER SITA RAMAN
गोड्डा जिला कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव सिंह ने मजदूरों के साथ राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) की मुलाकात करने पर (Finance Minister Sita Raman) वित्त मंत्री सीतारमण के दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा की केंद्रीय मंत्री श्रीमती रमन को यह बर्दाश्त नहीं कि मजदूर का दुख और दर्द कोई बांटे।
उन्होंने कहा कि राहत के मलहम के बजाएं घाव पर नमक छिड़कना बंद करें भाजपा सरकार “यह मजदूर है मजबूर नहीं” मजदूर की बेबसी भाजपा सरकार के मंत्रियों को ड्रामेबाजी क्यूं लगती है?
क्या भाजपा के मंत्रियों को मजदूरों के नंगे पांव में पड़े सैकड़ों छाले ड्रामेबाजी दिखती हैं? क्या भूखे प्यासे पैदल हजारों किलोमीटर चलते जाने की व्यवस्था ड्रामेबाजी है।
उन्होंने कहा की भाजपा के मंत्री ऊंचे पद पर बैठकर प्रवासी मजदूरों को दुख नहीं बांट सकते तो कम से कम उसे इंसान समझते हुए इंसानियत दिखाएं ।श्री सिंह ने आगे कहा कि क्या हिंदुस्तान के प्रवासी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलें यही चाहती हैं भाजपा सरकार के मंत्री ,सांसद या विधायक?
क्या मजदूरों के हितों के लिए सिर्फ सोशल मीडिया में भाषण देने तक ही सीमित है भाजपा सरकार के मंत्री ?
क्या भाजपा सरकार को मजदूर को संतवाना देना गलत लगता है?
भाजपा सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे मंत्रियों के द्वारा इस तरह का गलत बयान दिया जाना तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।
Also Read;- Relief package 2020 केंद्र सरकार ने उड़ाया जनता के भरोसे का मजाक: ध्रुव
आगे केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी किट के बाद आया मोदी पैकेट
प्रधानमंत्री केयर फण्ड का फंड तो सार्वजनिक नहीं हो पाया।
परन्तु आपदा में राजनीति करने के लिए मोदी पैकेट जरूर आ गया।
वीडियो न्यूज:-