प्रवासी मजदूर को अब सड़क से पैदल चलने की जरूरत नहीं गाड़ियों से उनके घर पहुंचाने की हो गई है व्यवस्था : उपायुक्त
गोड्डा उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले मे लाॅक डाउन 4.0 के दरम्यान सड़को पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधा हेतु लगातार बेहतर कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब ऐसे श्रमिक बंधुओं को उनके गृह जिलों या अन्य राज्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को भी निदेशित किए गए हैं। उपायुक्त महोदया गोड्डा के द्वारा बताया गया कि ऐसे प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें उनके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाएं जाएं ताकि प्रवासी श्रमिकों या उनके परिजनों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। श्रीमती पासी के द्वारा बताया गया की जिले मे जितनी संख्या मे प्रवासी मजदूर आ रहे हैं।उन्हें सर्वप्रथम चिन्हित कर सभी श्रमिकों का थर्मल स्कैनर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। तत्पश्चात स्वस्थ्य पाए जाने पर उन्हें भोजन, पानी ,एवं सूखा राशन प्रदान कर सेनेटाइजड बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है। इस कार्य मे महोदया के द्वारा निर्देश दिए गए कि लोग पूरी तत्परता के साथ संवेदनशील होकर कार्य करे, ताकि हम पैदल यात्रा कर रहे श्रमिकों की पहचान कर उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया करा सके। इसको लेकर आप सभी जिलावासियों से अपील है कि सड़को पर दिखने वाले प्रवासी श्रमिकों की जानकारी हमारे संबंधित कार्यालय में प्रदान करें। ताकि त्वरित कार्य करते हुए गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की जा सके। सभी प्रखण्डों हेतु अलग-अलग प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा है साथ ही साथ रेड जॉन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है एवं ग्रीन जोन वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन टाइम में रखा जा रहा है । उपायुक्त गोड्डा श्रीमती पासी के द्वारा जिले के कोविड-19 में कार्य कर रहे वरीय पदाधिकारियों ,सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रखंड कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं अन्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने आपका बचाव रखते हुए कार्य करें ताकि संक्रमण का खतरा ना हो।
*समाचार आज तक*
One thought on “प्रवासी मजदूर को अब सड़क से पैदल चलने की जरूरत नहीं गाड़ियों से उनके घर पहुंचाने की हो गई है व्यवस्था : उपायुक्त”
One thought on “प्रवासी मजदूर को अब सड़क से पैदल चलने की जरूरत नहीं गाड़ियों से उनके घर पहुंचाने की हो गई है व्यवस्था : उपायुक्त”