सर्वजीत एवं नूतन ने जरूरतमंदों को मास्क एवं साबुन बांटकर मनाई शादी की 27 वी वर्षगांठ


सर्वजीत एवं नूतन ने जरूरतमंदों को मास्क एवं साबुन बांटकर मनाई शादी की 27 वी वर्षगांठ

सर्वजीत एवं नूतन ने जरूरतमंदों को मास्क एवं साबुन बांटकर मनाई शादी की 27 वी वर्षगांठ

-कम्युनिटी किचन बना नर सेवा का भी केंद्र
अभय पलिवार
गोड्डा।
सोशल एक्टिविस्ट एवं लोक मंच के सचिव सर्वजीत झा एवं उनकी पत्नी महिला कॉलेज, गोड्डा की प्राध्यापक नूतन झा ने रविवार को जिला मुख्यालय के शिवपुर मोहल्ला में संचालित कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को खाना परोस कर एवं मास्क तथा साबुन वितरित कर शादी की 27 वीं सालगिरह मनाई।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में रेडक्रॉस द्वारा नगर परिषद एवं अडानी पॉवर लिमिटेड के सहयोग से संचालित कम्युनिटी किचन समाजसेवा से जुड़े लोगों के लिए नर के रूप में नारायण सेवा का केंद्र भी बनता जा रहा है। इसी कड़ी में लोकमंच सचिव सह अधिवक्ता सर्वजीत झा “अन्तेवासी” एवं प्रो नूतन झा ने रविवार को अपना 27 वां विवाह दिवस प्रशासनिक अनुमति लेकर भोजन शिविर में लाभुकों को अपने हाथों खाना परोसते हुए साबुन और मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सेवादारों में सुरजीत झा, समीर दुबे, मो तनवीर अहमद, अमित राय, अखिल झा, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सुभाष चन्द्र दास, मो. इम्तियाज अहमद, बच्चु झा, सत्यकाम राहुल, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे। श्री एवं श्रीमती झा ने विगत 28 मार्च से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की क्षुधा शांत कर रहे कम्युनिटी किचन से जुड़े रेडक्रॉस के पदधारियों के सेवा भाव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन, नगर परिषद और अडानी पॉवर लिमिटेड के प्रति आभार व्यक्त किया तथा लगातार त्रुटिहीन सेवा दे रहे रेड क्रॉस के सेवादारों को खादी का बना मास्क और साबुन देकर सम्मानित किया।
उधर गोड्डा कॉलेज परिसर में प्रवासी मजदूरों के लिए संचालित भोजन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी क्षुधा शांत की।

-कम्युनिटी किचन बना नर सेवा का भी केंद्र
अभय पलिवार
गोड्डा।
सोशल एक्टिविस्ट एवं लोक मंच के सचिव सर्वजीत झा एवं उनकी पत्नी महिला कॉलेज, गोड्डा की प्राध्यापक नूतन झा ने रविवार को जिला मुख्यालय के शिवपुर मोहल्ला में संचालित कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को खाना परोस कर एवं मास्क तथा साबुन वितरित कर शादी की 27 वीं सालगिरह मनाई।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में रेडक्रॉस द्वारा नगर परिषद एवं अडानी पॉवर लिमिटेड के सहयोग से संचालित कम्युनिटी किचन समाजसेवा से जुड़े लोगों के लिए नर के रूप में नारायण सेवा का केंद्र भी बनता जा रहा है। इसी कड़ी में लोकमंच सचिव सह अधिवक्ता सर्वजीत झा “अन्तेवासी” एवं प्रो नूतन झा ने रविवार को अपना 27 वां विवाह दिवस प्रशासनिक अनुमति लेकर भोजन शिविर में लाभुकों को अपने हाथों खाना परोसते हुए साबुन और मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सेवादारों में सुरजीत झा, समीर दुबे, मो तनवीर अहमद, अमित राय, अखिल झा, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सुभाष चन्द्र दास, मो. इम्तियाज अहमद, बच्चु झा, सत्यकाम राहुल, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे। श्री एवं श्रीमती झा ने विगत 28 मार्च से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की क्षुधा शांत कर रहे कम्युनिटी किचन से जुड़े रेडक्रॉस के पदधारियों के सेवा भाव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन, नगर परिषद और अडानी पॉवर लिमिटेड के प्रति आभार व्यक्त किया तथा लगातार त्रुटिहीन सेवा दे रहे रेड क्रॉस के सेवादारों को खादी का बना मास्क और साबुन देकर सम्मानित किया।
उधर गोड्डा कॉलेज परिसर में प्रवासी मजदूरों के लिए संचालित भोजन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी क्षुधा शांत की।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?