गढ़वा: नदी में नहाने गये सात बच्चे डूबे, तीन की मौत, चार की तलाश जारी
गढ़वा से नित्यानंद दूबे की रिपोर्ट गढवा: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के डूमरसोता के पास आज अहले सुबह सोन नदी में नहाने के दौरान सात बच्चे सोन नदी में डूब गये। अभी तक तीन बच्चों की लाश निकाली जा चुकी है और चार की तलाश जारी है। ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों द्वारा 3 युवकों का शव बरामद कर लिया गया है , जबकि अन्य युवकों की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन युवाओं का शव बरामद किया गया है , उनमें अंकित मिश्रा 21 बर्ष , नीरज मिश्रा 27 बर्ष , अश्विनी कुमार दुबे 24 बर्ष का नाम शामिल है। जबकि लपाता युवकों में राजन दूबे , ब्रजेश सिंह , आलोक मिश्रा , पिंकू मिश्रा का नाम बताया जा रहा है। सभी की तलाश जारी है। सभी युवा डुमरसोता गांव के ही निवासी बताए जाते हैं। घटना की सूचना के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और चार बच्चों की खोजबीन की जा रही है। उपायुक्त गढ़वा द्वारा रांची आपदा विभाग सचिवअमिताभ कौशल से मांगी NDRF टीम। उनके द्वारा तुरंत उसे रवाना किया गया। 24 लोगों का दल गढ़वा के कांडी के लिए रवाना हुआ।
गढ़वा उपायुक्त ने कहा
डूमरसोटा कांडी की घटना के घटित होने पे स्थानीय थाना एवं बीडीओ कांडी तथा सीओ मझिआंव व भवनाथपुर को रवाना कर दिया गया है। अनुमंडल अधिकारी भी जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे। प्रशासन पीड़ित परिवारों के इस अति शोक की घड़ी में साथ खड़ा है और रहेगा।