कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों का किया स्वागत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों का किया स्वागत
गोड्डा।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सह ग्राम पंचायत मारखन के मुखिया सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के पहल से 93 प्रवासी मजदूरों को उड़ीसा से बस द्वारा गोड्डा कॉलेज फील्ड पर उतारा गया । गोड्डा कॉलेज फील्ड में जिला प्रसाशन के सहयोग से सभी प्रवासी मजदूरों को जांच करवाया गया। मुखिया सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी प्रवासी मजदूरों को नास्ता का पैकेट दिला कर सभी मजदूरों को गोड्डा कॉलेज से बस द्वारा पंचायत मारखन के खरवा डंगाल दुर्गा मंदिर फील्ड में उतारा गया । मुखिया सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री यादव एवं पंचायत सचिव ने सभी प्रवासी मजदूरों को फूल वर्षा कर स्वागत किया एवं मास्क , साबुन वितरण किया। श्री यादव ने सभी मजदूरों से आग्रह किया कि 14 दिन तक घर पर ही रहें। इधर उधर न घूमें। घर पर रहें सुरक्षित रहें।अगर इधर उधर घूमने की जानकारी मिली तो प्रशासन को बुला कर क्वाराटीन सेंटर भेज दिया जाएगा। मुखिया ने सभी मजदूरों से यह भी कहा कि आपलोगो को भोजन पानी के लिए चावल ,दाल,नमक ,तेल,इत्यादि सामग्री की व्यवस्था यथाशीध्र कर दिया जायेगा।सभी प्रवासी मजदूरों ने घर पहुंच कर धरती मां को नमन कर मुखिया श्री यादव के प्रति आभार प्रकट किए ।साथ ही धन्यवाद दिया ।प्रवासी मजदूरों में से खुरण लैया, घन्टु लैया, पूनम देवी, बेबी देवी,श्याम तुरी,विलाश घटवार,मसुधन हरिजन,इत्यादि मारखन,कठौन,पथवारा,कुर्मिचक,कुब्जिघाट, करमाटांड़, रतरती इत्यादि के मजदूर थे। मुखिया ने यह भी कहा कि यदि आपलोगो के बीच किसी भी तरह की समस्या हो तो मुझे तुंरत सूचना देने का काम करे ।आपलोगो की सेवा में चौबीसो घण्टा उपलब्ध रहूंगा ।जब चाहे आप बुला सकते हैं।मोके पर उपस्थित अशोक मोदी,वासुदेव भगत,अमित यादव,पवन महतो,जयकृष्ण महाराणा,पंचयात सचिव महेंद्र पंडित, एएनएम रूपा कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
इस न्यूज़ की वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें:-👇👇👇👇