सांसद के सौजन्य से भगैया में बांटी गई राहत सामग्री
सांसद के सौजन्य से भगैया में बांटी गई राहत सामग्री
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के सौजन्य से राष्ट्र व्यापी लॉक डाउन के बीच शुक्रवार को रेशम नगर भगैया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गरीब, बेसहारों एवं बुनकर मजदूरों के सैकड़ों परिवारों को सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद सहयोगी मुरारी चौबे ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा लोगों के हित के बारे में सोचता है । साथ ही हमेशा संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए हर घड़ी खड़ा रहता है । उन्होंने यह भी कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में लगातार लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मौके पर सांसद सहयोगी मुरारी चौबे, भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य पप्पू ठाकुर, युवा नेता प्रणव सिंह ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक शाह, निरंजन यादव, भाजपा प्रखंंड अध्यक्ष महेश मंडल, भगैया पंचायत के मुखिया पति अशोक राम, विष्णु राम, हीरालाल राम, लल्लू लाल राम, ओमप्रकाश राम, देवकांत राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।