175 प्रवासी मजदूर जांच के बाद कोरंटाइन हुए
175 प्रवासी मजदूर जांच के बाद कोरंटाइन हुए
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
गुरुवार को पथरगामा अस्पताल में 175 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई। ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, थाने, हैदराबाद, पंजाब, जालंधर, बंगाल, बिहार और दिल्ली से आए है। सभी प्रवासी मजदूरों को चिकित्सीय टीम के चिकित्सक डॉक्टर आर के पासवान और माधव झा के द्वारा स्क्रीनिंग जांच के बाद कोरंटाइन सेंटर में भेजा गया। इन सभी 100 मजदूर को कोरंटाईन सेंटर रूपूजक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोहा, मध्य विद्यालय खरिहानी, मध्य विद्यालय तरडीहा में भेजा गया है। कुल 75 मजदूर को होम क्वारंटिन में घर भेजा गए। मालूम हो कि लॉक डाउन में फसे प्रखंड के जमुआ, पीपरा, गंधर्वपुर, रानीपुर, चंडिचक, चनायचक, बाबूपुर, परुवा, बेलसर, चौरा सरैया, बरमसिया, रूपुचक, तुलसी कित्ता, उदयपुरा, सोनारचक, पथरगामा, दाढ़ीघाट, बरियाठा, बोहरणा, रामपुर, और टेंगर से कुल 175 मजदूर लॉक डाउन मे विभिन्न राज्यो में फंसे हुए थे।चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरके पासवान के निगरानी में चिकित्सीय टीम से जांचकराई गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके पासवान ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की जाएगी। कोरंटाइन सेंटर मैं भी सभी प्रवासी मजदूर सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे। जिन्हे घर भेजा गया वो भी घर में सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे।
Also read:-हैदराबाद से करीब 1000 प्रवासी मजदूरों का जत्था आज पहुंचा गोड्डा