प्रवासी मजदूरों का भारी-भरकम जत्था पहुंचा गोड्डा -हैदराबाद से प्रवासी मजदूर पहुंचे थे कोडरमा रेलवे स्टेशन
प्रवासी मजदूरों का भारी-भरकम जत्था पहुंचा गोड्डा
-हैदराबाद से प्रवासी मजदूर पहुंचे थे कोडरमा रेलवे स्टेशन
-मेडिकल टीम के द्वारा जांच व स्क्रीनिंग कर सभी को जिले के कोरंटाइन केंद्रों में भेजा गया
-अभी तक करीब 12000 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं गोड्डा जिला
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
Migrant labor Godda
Godda :
गोड्डा।
लॉक डाउन के कारण परदेस में संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह जिला लाने का क्रम जारी है। गुरुवार को शाम तक 1374 मजदूर गोड्डा पहुंचे। देर रात तक भी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी रहेगा । हैदराबाद से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे करीब 1000 मजदूरों को 40 बसों पर सवार कर लाया गया। एक दिन पूर्व तक 10 781 प्रवासी मजदूरों को शासन एवं प्रशासन के द्वारा गोड्डा लाया जा चुका था।
उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से बाहर झारखंड के दूसरे जिले एवं झारखंड राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस गोड्डा जिले में लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को हैदराबाद से लगभग एक हजार प्रवासी मजदूरों को गोड्डा जिला लाया गया। यह सभी प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेन के माध्यम से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उक्त ट्रेन में गोड्डा जिले के लगभग एक हजार प्रवासी मजदूर थे, जिसको सकुशल लाने के लिए जिले के दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को 40 बसों के साथ कोडरमा भेजा गया था। उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए गोड्डा कॉलेज गोड्डा लाया गया जहां पर मेडिकल टीम के द्वारा जांच व स्क्रीनिंग कर सभी को जिले के कोरंटाइन केंद्रों में भेजा गया।
श्रमिको को दिया गया सूखा राशन:
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का एक पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
गुरुवार की शाम तक पहुंचे प्रवासी श्रमिकों में से 9054 को होम क्वारांटीन में भेजा गया, जबकि रेड जोन से आने वाले 3040 श्रमिकों को जिला क्वारांटीन केंद्रों में भेजा दिया गया।
Also Read:-175 प्रवासी मजदूर जांच के बाद कोरंटाइन हुए