बैंक में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन
बैंक में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा ।
इलाहाबाद बैंक में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। बैंक आने वाले ग्राहक पास पास ही खड़े रहते है। बैंक के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कोई प्रतिनियुक्ति नहीं है। जो सामाजिक दूरी का पालन करता रहे। बैंक के अंदर तो सामाजिक दूरी का पालन किया जाता है लेकिन बैंक के बाहर का नजारा कुछ और कहता है। गुरुवार को इलाहाबाद बैंक के बाहर अधिकतर महिलाएं धूप में खड़ी थी। साथ ही किसी ने मास्क नहीं पहना हुआ था। अभी देश में कोरोणा महामारी का दौर चल रहा है। जिसमें लोगो को कहीं भी खड़ा रहना है या किसी दुकान में समान लेना है तो सामाजिक दूरी हमेशा बनाए रखना है। सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग ही इस बीमारी को हरा सकता है। कई बुद्धिजीवियों का कहना है कि अगर लोग अपने इंतजार के लिए बैंक के बाहर धूप में खड़े है तो उनके लिए एक शेड की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोग आराम से खड़े रह सके। इस महामारी को देखते हुए लोगों को सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना चाहिए।