विभिन्न सरकारी कार्यालयों को किया गया सैनिटाइज

विभिन्न सरकारी कार्यालयों को किया गया सैनिटाइज

Godda :

गोड्डा।

बुधवार को विंटर ऑफ लाइफ़ सोसाइटी( एनजीओ) एवं जिले के अग्रणी एफपीओ हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान के सातवें चरण में हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड गोड्डा एवं विंटर ऑफ लाइफ सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय में स्थित जिला सर्व शिक्षा परियोजना कार्यालय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को पूर्ण रूप से मुफ्त सैनिटाइज किया गया । यह सैनिटाइजर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक पर तैयार रासायनिक घोल सोडियम हायपोक्लोरायीड के अतिरिक्त इसमे प्राकृतिक हर्बल घोल भी मिलाया गया है , जिसमें टी ट्री ऑयल, युक्लिप्टस तेल, लेमनग्रास ऑयल को संतुलित मात्रा मिलाया गया है।परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया। विशेष बात यह है कि सैनिटाइजर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप रसायन एवं हर्बल के संतुलित घोल, प्राकृतिक गुणों से भरपूर है। कुछ दिनों पहले अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय शाखा को भी सैनिटाइज किया गया था। जिसमें संस्था के महाप्रबंधक राजेश सिंह और हरगौरी कृषि उत्पादक संगठन के सीईओ अमरेंद्र कुमार अमर, डायरेक्टर प्रमोद वैद्य, नारायण कापरी, विकास कापरी , बादल पांजियारा मुख्य रूप से इस कार्य को संपन्न किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?