गिरिडीह से चार और कोरोना मरीजों की पुष्टि, संख्या पहुंचा 181

Ranchi JHARKHAND CORONA UPDATE:

रांची: आज एक बार फिर दो स्लाॅट में 8 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, शाम में जहां चार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई वहीं कुछ देर पहले 4 और कोरोना मरीज की पुष्टि गिरिडीह से हुई है। इससे पहले दो कोडरमा से वहीं दो रांची जिले से मिले हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। रांची से जो दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें से एक कोरोना हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से है जबकि एक मांडर से। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 181 पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 1, मांडर से 1 और कोडरमा से 2 मरीज हैं। हिंदपीढ़ी और मांडर से संक्रमितों में 2 महिला शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 और 30 वर्ष है, वहीं कोडरमा से संक्रमितों में 19 और 32 साल के 2 पुरुष शामिल हैं। इससे पहले कल कुल 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिनमें से लातेहार और जमशेदपुर से पहली बार मामला सामने आया था।

रिम्स से आज कोरोना के 9 मरीज ठीक हो कर निकले

सभी की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
बुधवार को रांची के रिम्स अस्पताल से कोरोना के 09 मरीज ठीक हो कर निकले हैं. इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई है. इस खबर से उन मरीजों के परिवार वालों में खुशी है साथ ही सभी ने ठीक होनेवाले मरीजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इन सभी मरीजों से होम क्वारेन्टीन में रहने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?