कल आएगा सांसद डॉ निशिकांत की ओर से प्रेषित फूड पैकेट

कल आएगा सांसद डॉ निशिकांत की ओर से प्रेषित फूड पैकेट

गोड्डा।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश झा ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे गंभीरता पूर्वक लगे हुए हैं। इस क्रम में सांसद द्वारा गोड्डा जिला के लिए भेजा गया 2000 फूड पैकेट कल यानी गुरुवार को पहुंच जाएगा।
उन्होंने कहा कि सांसद की सोच है कि कोई , कोई समर्थक भूखा न रहे । कोई मध्यमवर्ग परिवार ना छूटे । और न ही कोई जरूरतमंद छूटे ।
जिला अध्यक्ष श्री झा ने जानकारी दी कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सौजन्य से पहली पारी मे गोड्डा जिला के सभी प्रखंडों में 5-5 क्विंटल खाद्य सामग्री भेजी गई थी। दूसरी पारी में सभी प्रखंडों में 200 – 200 पैकेट खाद्य सामग्री के बाद तीसरी पारी में कल 14 मई को गोड्डा जिले में 2000 पैकेट भेजा जा रहा है। श्री झा ने भाजपा परिवार के सभी मंडल अध्यक्ष , पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष, पंचायत संयोजक से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर उपयुक्त जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण मे सहयोग करें और पुण्य के भागी बने।
वितरण प्रभारी का नाम:
300 पैकेट – पोड़ैयाहाट प्रखंड
स्टोर-डब्लू भगत का आवास
(अस्पताल के सामने)
No . – 93041 68885

300 पैकेट-नूनबट्टा मंडल (स्टोर-बबलू सिंह के आवास पर भतडीहा पेट्रोल पंप के बगल में)
मोबाइल नंबर-96614 80647
800 पैकेट-गोड्डा विधानसभा (संतोष सिंह के फार्म हाउस पर सैदापुर-दियारा रोड)
मोबाइल नंबर- 9939163700
600 पैकेट – महागामा विधानसभा (मुरारी चौबे के आवास पर)
मोबाइल नंबर- 70040 91020

Also read:-

MP NISHIKANT DUBEY के सौजन्य से जरूरतमंदों को पहुंचाई गई राहत सामग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?