जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई मजदूरों के खाने की व्यवस्था: राजेश मंडल
जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई मजदूरों के खाने की व्यवस्था: राजेश मंडल
गोड्डा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश शाह मंडल ने इस बात पर रोष व्यक्त किया है कि 12 मई को रायपुर से पहुंचे प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
श्री मंडल ने कहा कि आज 12 मई 2020 को रात्रि 8:30 बजे रायपुर से भाया रांची गोड्डा लाए गए प्रवासी मजदूरों के लिए गोड्डा में प्रशासन द्वारा खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।रास्ते में तो रांची प्रशासन के द्वारा खाने की व्यवस्था किया गया था ,लेकिन गोड्डा प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए गोड्डा कॉलेज के प्रांगण में अवस्थित कैंप में भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहां मजदूरों को जांच हेतु रुकना पड़ता है , जिसमें काफी समय भी लगता है ।लेकिन प्रशासन के द्वारा मजदूरों के भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी ।मजदूरों के द्वारा गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राजेश मंडल को सूचना दी गई । सूचना पाकर अविलंब अपने झामुमो के साथी प्रिंस कुमार एवं विक्रम यादव के द्वारा सभी मजदूरों के लिए चूड़ा, दालमोट, प्याज, नमक आदि तत्काल मुहैया कराया गया । सभी मजदूर चूड़ा पाकर काफी उत्साहित थे ।साथी मजदूर लालमोहन राउत , मुकेश, संजीव रावत, विकास मांझी आदि मजदूरों ने तहे दिल से जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा को धन्यवाद दिया।