जांच के बाद 40 मजदूर को क्वारंटाइन में भेजा गया
जांच के बाद 40 मजदूर को क्वारंटाइन में भेजा गया
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
मंगलवार को 40 प्रवासी मजदूरों को पथरगामा अस्पताल में जांच के बाद कोरंटाइन सेंटर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र रूपुचक भेज दिया गया। इन सभी प्रवासी मजदूरों को चिकित्सक डा आर के पासवान , डा माधव झा ने जांच किया।मालूम हो कि लॉक डाउन में प्रखंड के सियारडीह ग्राम से 27, गगटाकला से 06, माछीताड से 2, सनातन से 1 नीमाबरन से 1, कुराबा से 3 और तुलसीकिता से 1 यानी कुल 40 मजदूर हैदराबाद और तेलंगाना में लॉक डाउन में फंसे हुए थे। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके पासवान ने बताया कि हैदराबाद और तेलंगाना राज्य से 40 प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद कोरंटाइन सेंटर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र रूपुचक भेज दिया गया बताया। कहा कि सभी मजदूर 14 दिनों तक रहेंगे। यहां भी सभी मजदूर दूरी बनाकर रहेंगे। किसी से नहीं मिलेंगे। क्वारंटीन किए गए सभी प्रवासी मजदूरों का प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच मेडिकल टीम द्वारा गठित डॉक्टरों के द्वारा की जाएगी ।