कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मृतकों के परिवार को एक लाख रुपए देने का दिया निर्देश
- पिछले दिनों गोड्डा के ग्राम डोकाबांध के 2 मज़दूर सुंदर कुमार राय व बुद्धिनाथ राय की मौत घरवापसी के दौरान सड़क हादसे में हो गई थी।
आज पोड़ैयाहाट कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के द्वारा 4-4 हज़ार की तत्काल सहायता राशि दोनों मज़दूरों के माँ के हांथो में दिया गया। साथ ही मास्क एवं साबुन का वितरण पार्टी के अध्यक्ष दिनेश यादव, नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे व मुखिया धनंजय यादव के द्वारा किया गया। मौके पर ही श्रम निरीक्षक गोड्डा से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को 1-1 लाख का मुआवजा दिलवाने के लिए निर्देश दियाI